जमशेदपुर।
पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शहर और इसके आस-पास में चोरी की घटना का रुकने का नाम नही ले रहा है। एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते चोरो को दुस्साहास दिखाते हुए एक महिला टीटी और उसके परिवार वालो को बंधक बनाकर लाखो रुपया की संपत्ति लुट ली है। ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है।वही घटना की सूचना पर बगबेड़ा और परसूडीह के पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी अनुसार बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वाटर मे रहनेवाली टीटी अजूं पाडेंय के घऱ मे बीती रात 3 की संख्या में अपराधी किचन के खिडकी के रड काटकर घर के अंदर प्रवेश किए । उसके बाद अपराधियो ने हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यो को बंधक बनाकर लूट- पाट की । इस दौरान घर मे रखे 51 हजार रुपया नगद के अलावा काफी संख्या मे सोने और चांदी के गहने लेकर चलते बने।
इस दौरान बागबड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने भी घटना की पृष्ठि करते हुएओ कहा है कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे लूट की घटी है ।जिसमे रात के दो से ढाई बजे के बीच तीन लड़के (दुबले-पतले) कीचन के रास्ते खिड़की का रड काटकर से घर मे प्रवेश किए है। और घर मे दो महिला और एक बुर्जूग थे। उन्हे बांधकर चाकू के बल पर घर से करीब 51 हजार नगद.गले का एक चैन और कान का झुमका सहित कई समान लूट लिए गए है। पुलिस कार्रवाई कर रही है इस मामले मे कुछ संदिग्धो को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर दिया जाएगा।
Comments are closed.