जमशेदपुर। पोटका विधायक मेनका सरदार ने आज हेंसल आमदा पंचायत अंतर्गत बड़ा तिलाईझोर, छोटा तिलाईझोर एवं हरिणा पंचायत के पतिसाई गांव मे 3(तीन) पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया… इसमें बड़ा तिलाईझोर में अरुण पात्रो के घर से 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण (लागत-5 लाख 35 हजार 900 रुपये), छोटा तिलाईझोर में विष्णु सरदार के घर से कदम तल पुलिया तक 350 फीट पीसीसी पथ निर्माण (लागत 4 लाख 69 हजार 300 रुपये) एवं पतिसाई में बड़ा टोला में मुख्य पथ से रमेश सरदार के घर की ओर 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण (लागत-5 लाख 35 हजार 900 रुपये) है. इस अवसर पर पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार ने कहा कि पोटका प्रखंड के हर गांव मे विकास की रोशनी दिखे, उनका यही प्रयास है. इसके तहत हर गांव की सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु पक्कीकरण कराया जा रहा है, ताकि लोगो को आवागमन में सुविधा हो. इस अवसर पर बीडीओ, विधायक प्रतिनिधि, उपमुखिया, समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Comments are closed.