रांची. सीआईसी सेक्सन बरकाकाना-बरवाडीह के खलारी-राय स्टेशन के बीच सोमवार रात करीब दो बजे दो मालगाड़ी डिरेल हो गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि नक्सलियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई। वहीं, पुलिस को अब तक विस्फोटे के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस घटना को तकनीकी बता रही है।
हादसे के वक्त डाउन लाइन से कोयला लेकर मालगाड़ी गुजर रही थी। इंजन सहित 25 डब्बा गुजरने के बाद अचानक डिब्बा डीरेल हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कोयला लदा एक डिब्बा अप लाइन में आ गया। डाउन लाइन के 10 डिब्बे डीरेल हो गए। पांच मिनट बाद ही अप लाइन में कन्टेनर लदी मालगाड़ी आ गई। कंटेनर मालगाड़ी का इंजन पहले से दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे से टकरा गया। जिससे कन्टेनर मालगाड़ी के 12 डिब्बे डीरेल हो गए।
हादसे के बाद अप तथा डाउन दोनों लाइन पर रेल यातायात बंद हो गया है। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व खलारी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। घटना में घायल मालगाड़ी के ड्राइवर को मेडिका अस्पताल भेजा गया। रांची से ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी (अभियान) सरोज कुमार, खलारी डीएसपी पीके सिंह, रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त दीवान शुक्ला सहित रेल रेसक्यू टीम पहुंच गए हैं। हालांकि पुलिस घटना का कारण तकनीकी बता रही है। रांची से खोजी कुत्ते को बुलाकर जांच कराई जा रही है। जांच के क्रम में अभी तक बम ब्लास्ट का पता नहीं चल पाया है। घटना उग्रवादी है या तकनीकी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। एफएसएल की टीम भी आ रही है।
Comments are closed.