जमशेदपुर।साईं मानव सेवा ट्रस्ट की बैठक आज होटल साउथ पार्क में हुई जिसमें ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैया उपाध्याय डीएसपी (रिटायर)द्वारा कमेटी विस्तार किया गया.श्री उपाध्याय द्वारा अपनी कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में फजल खान,उपाध्यक्ष में संजय शर्मा,धर्मेंद्र प्रसाद,संजय पांडे,विजय वर्मा और महासचिव के रूप में धर्मेंद्र सोनकर को पदाधिकारी बनाया है.वही सचिव में शिवकुमार रिंगसिया,विनोद राय,मोहम्मद अखलाक,विशाल खारा और सलाहकार सदस्य के रूप में राजेश गुप्ता,दीपक पांडे,अजय प्रधान,आशीष झा और आशीष सत्ता को रखा गया है. वहीं अध्यक्ष कन्हैया उपाध्याय द्वारा कर समिति सदस्य के रूप में रविशंकर,राजेश सिंह,सुब्रतो घोष,दीपक सोनकर,निर्मल डे,सुमन शर्मा,पंकज तिवारी,विद्या दत्त पांडे,राजीव रंजन और कानूनी सलाहकार के रूप में अजय सिंह राठौर तथा कोषाध्यक्ष में सोमनाथ बैठक हो रखा है.ट्रस्ट के संरक्षक और संस्थापक रिटायर्ड डीएसपी बीएन सिन्हा ने बताया कि संरक्षक मंडली में प्रीतम सिंह भाटिया,विजय सिंह,गीता सिंह,प्रभाकर सिंह,जसबीर सिंह भाटिया,विनायक शंकर,धीरेंद्र सिंह,राजेश सिंह,संतोष पांडे और रवि जायसवाल को भी शामिल किया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से साईं मानव सेवा ट्रस्ट की महिला इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अरुण भाटिया और महासचिव में मीता चक्रवर्ती को चुना गया वहीं अध्यक्ष कन्हैया उपाध्याय और संरक्षक बीएनसी ना द्वारा दोनों पदाधिकारियों को महिला इकाई की कमेटी का विस्तार कर 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्य कार्य को सौंपने का निर्देश दिया है. बैठक में सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि आगामी 16 मार्च को होने वाले बिहार/झारखंड के सबसे बड़े साईं महोत्सव जिसे कि “साईं ज्योत महोत्सव” कहा जाता है उसकी सफलता के लिए विभिन्न मंदिर कमेटियों और साईं नामधारी संस्थाओं से संपर्क कर महोत्सव की जानकारी दें. बैठक में ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों के अलावा रेनू रिंगसिया,विजयलक्ष्मी रिंगसिया,इंद्रजीत साहा,लता सिंह, संजय साहू,सुनील सोनकर,मनोज सोनकर,संतोष सोनकर,संजीव कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.महिला ईकाई की कार्यकारी अध्यक्ष अरूणा भाटिया हमारी पत्नी को बनाया गया
Comments are closed.