जमशेदपुर।
टाटा-खड़गपुर रेल मार्ग में रविवार की दोपहर करीब एक बजे सलगाझूरी रेलवे होम सिग्नल के पास रेल लाईन पर ख़ड़ी मालगाड़ी(पेट्रोल-डीजल) के सेल्फी लेने के दौरान दो बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झूलस गए। वही इस घटना में एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही दुसरे बच्चे का ईलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। मृत बच्चे की पहचान परसुडीह के मकदमपूर के रहने वाले फैजल(13) के रुप में की गई । वही दुसरे घायल बच्चे की पहचान जावेद के रुप में की गई। चुकि एक बच्चा झूलस कर नीचे गिर गया था जबकि दुसरा बच्चा तार मे वही सट गया और मालगाड़ी के उपर ही रह गया।बाद में कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा का शव को माल-गाड़ी से उतारा गया। पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इस कारण टाटा-हावड़ा रेललाईन मे कुछ गाड़ियो में परिचालन कुछ देर प्रभावित रहा।इधर टाटानगर के अधिकारियों ने चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को घटना से अवगत की सूचना दी है। इससे मामले की जांच होगी।
हाइ टेंशन तार से युवकों के झुलसने की सूचना पर टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर एमके सिंह और ट्रेन परिचालन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचे थे। क्योंकि उसी मालगाड़ी के इंजन चालक ने टाटानगर आरआरआई को घटना की सूचना दी थी। जिसमें चढ़कर दोनों युवक सेल्फी ले रहे थे।
Comments are closed.