श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा (मानगो) में रविवार को आमसभा में पक्ष और विपक्षी गुट भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों में एक घंटा तक हंगामा चला। नौबत हाथापाई तक पहुंचती, इससे पूर्व ही विपक्ष खेमा ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया और लोग बाहर निकल गए।
गुरुद्वारा कमेटी की ओर से संविधान संशोधन को लेकर सुबह 10 बजे आमसभा बुलाई गई थी। इसमें कई बिंदुओं पर आम सहमति भी बनी। लेकिन, सीमांकन की हदबंदी पर विपक्ष ने विरोध किया।
गुरुद्वारा कमेटी ने हिल-व्यू कॉलोनी समेत एनएच के वोटरों को भी मानगो चुनाव में हिस्सा देने की बात की, तो विपक्ष ने इसका विरोध किया। विपक्ष का आरोप था कि हिल व्यू में नया गुरुद्वारा बन गया है। इसके बावजूद चुनाव के समय वोट बैंक बढ़ाने के लिए गलत निर्णय लिया जा रहा है। वहीं, गुरुद्वारा कमेटी का तर्क था कि सीजीपीसी के सर्कुलर में हिल व्यू में गुरुद्वारा नहीं है, इसलिए वोट देने का हक वहां की संगत को दिया जा सकता है।
मानगो गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर 9 मार्च को दोबारा आमसभा बुलाई गई है। इसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।
Comments are closed.