नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए कि प्रस्तुति पर नन्हें बच्चों ने मन मोहा
– बच्चों संग उनके मम्मी-पापा ने भी किया कैटवॉक
जमशेदपुर।
नन्हे मुन्नों को एक आकर्षक भविष्य देने की पहली सीढ़ी बनीं टेल्को की बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। रविवार शाम प्ले-स्कूल परिसर में ही उक्त आयोजन हुआ जिसमें नन्हें बच्चों के अलावे उनके पेरेंट्स ने भी प्रस्तुतियां दी। अपने मम्मी और पापा के साथ बच्चें कैटवॉक करते दिखें। इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि स्टील सिटी प्रेस की एमडी मालती पांडे और एचडीएफसी बैंक बिष्टुपुर शाखा के वरीय प्रबंधक अनूप सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अमरेश पांडे ने किया। धूम एंड मस्ती के थीम पर आयोजित एनुअल फंक्शन में प्ले स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दिये तथा सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए अलग-अलग सोशल मीडिया आईकॉन के प्रतिरूप बनकर कैट वॉक किया। इसके अलावे फैंसी ड्रेस, गणेश वंदना और डांडिया पर भी छोटे बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया।’नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये’ गाने पर बच्चों की प्रस्तुति ने ख़ूब तालियां बटोरी। टेल्को स्थित बचपन प्ले स्कूल का यह चौथा वार्षिकोत्सव था जिसमें सभी नन्हें बच्चों और उनके अभिभावकों ने शिरकत किया। प्ले स्कूल के निदेशक अमरेश पांडे ने कहा कि बच्चों के साथ साथ अभिभावकों के पर्सनालिटी डेवलप करने के ध्येय से ऐसे आयोजक किये जाते है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति सिंह, टीचर ज्योति रीयत, राजदीप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.