लातेहारष
रविवार सीआरपीएफ की 203 कोबरा बटालियन एवं 209 कोबरा बटालियन के संयुक्त टीम द्वारा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान 203 कोबरा के टीम के साथ खतरनाक माओवादी छोटू खैरवार, चंदन खैरवार, नंद किशोर भुईयां और नीरज के दस्ता के साथ लातेहार जिला के छिपादोहर एवं गारू थाना क्षेत्र के कुमण्डी जंगल के रानीदह नाला के पास मुठभेड़। दस्ता में तकरीबन 20 से 25 माओवादियो के शामिल की खबर। मुठभेड़ के दौरान कोबरा टीम को भारी पड़ता देख माओवादी दस्ता घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के पश्चात सर्च के दौरान भारी मात्रा में गोली, डेटोनेटर, बम, बम बनाने का सामान, पिट्ठू, खाने का सामान, कम्बल, नक्सल वर्दी सहित भारी मात्रा में नक्सल साहित्य की बरामदगी हुई है। सर्च अभियान अभी जारी है।
Comments are closed.