जमशेदपुर
आज जुबिली पार्क में जमशेदपुर कोआपरेटिव कॉलेज के 1984 बैच के साथियों ने पहली फरवरी को पेश किये गए देश के बजट पर चर्चा की। बजट की सराहना करतेहुए कार्यक्रम संयोजक बृजेश द्विबेदी ने कहा कि बजट काफी संतुलित है और इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा।पूर्व टाटा कर्मी अरविन्द सिंह ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद बताया। उध्यमी विजय वर्मा ने सरकार से उद्यमियों के हित में और भी कारगर कदम उठाने की मांग की ताकि उध्यमी अपना व्यापार बढ़ाने के साथ साथ जरूरतमंदों को रोजगार भी मुहैया करा सकें। व्यवसायी अतुल झा और समाजसेवी मनोज सिंह ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की अपील की। डॉ महेंद्र प्रसाद ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि थोड़े से प्रयास से लोग स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं।उन्होंने लोगों से अनुशासित खान पान और नियमित पैदल चलने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बृजेश द्विबेदी,,अरविन्द सिंह,मनोज सिंह,श्यामबिहारी गोस्वामी,प्रमोद सिन्हा,सुरेंद्र प्रसाद,अजय वर्मा ,डॉ महेंद्र,श्यामू की धर्मपत्नियाँ सहित विजय वर्मा,विजय सिंह और अतुल झा उपस्थित थे।उपस्थित पेशेवरों ने युवाओं से अच्छे आचरण को आत्मसात करने और दशवीं तथा बारहवीं की होने वाली बोर्ड परीक्षा में अनुशासित ढंग से तैयारी करने और धैर्य से परीक्षा देने की नसीहत दी। “री यूनियन”कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज सिंह ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।
Comments are closed.