● वाईस प्रिंसिपल इंटरव्यू के लिए इतनी हड़बड़ी क्यों ? : अंकित
● इंटरव्यू पैनल में शामिल लोगों पर राजीव रंजन से प्रभावित होने का आरोप
● इंटरव्यू रद्द हो वर्णा सोमवार से शिक्षा सत्याग्रह करेगी विरोध : अंकित
जमशेदपुर।
शिक्षा सत्याग्रह ने टेल्को के शिक्षा निकेतन स्कूल के विरुद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। इस आशय की जानकारी शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद ने दी। अंकित आनंद विगत एक सप्ताह से शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रबंधन सचिव राजीव रंजन पर भ्रष्टाचार और वाईस-प्रिंसिपल की नियुक्ति में अपने करीबियों को लाभ देने का आरोप लगाते हुए उनपर कार्यवाई की माँग कर रहे हैं। इस मामले में टाटा मोटर्स की सुरक्षा विभाग भी जाँच कर रही है। आरोप है को शिक्षा निकेतन स्कूल में पिछले वर्ष हुई एक नियुक्ति भी धांधली से की गयी थी। शिक्षा सत्याग्रह की ओर से बयान ज़ारी कर कहा गया कि शनिवार को आनन-फानन में वाईस-प्रिंसिपल पद के लिए इंटरव्यू आयोजित की गयी। इसके लिए ना तो अखबारों में विज्ञापन दिया गया और ना ही प्रक्रिया के विषय में बताया गया। इस इंटरव्यू पैनल में शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता डे तथा अन्य शामिल थी। शिक्षा सत्याग्रह की ओर से अंकित आनंद ने आरोप लगाया कि यह इंटरव्यू महज़ आईवॉश है और नियुक्ति में “फिक्सिंग” तथा “डील” हो चुकी है। इंटरव्यू पैनल में शामिल सभी लोग राजीव रंजन के संग काम करते हैं और उनसे विशेष प्रभावित भी हैं। ऐसे में फिक्सिंग के आरोपों से इंकार नहीं किया जा सकता। कहा कि आख़िर 31 जनवरी को विरोध पर इंटरव्यू कैंसिल हुई तो आनन-फानन में 02 फ़रवरी को आयोजित करने की नौबत क्यों आन पड़ी। इतनी ही त्वरित कार्यवाई स्कूल प्रबंधन के सचिव राजीव रंजन पर क्यों नहीं हो रही, जबकि उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप प्रमाणित हो रहे हैं। कहा कि टाटा मोटर्स के वरीय अधिकारियों की शह पर यह गड़बड़झाला की जा रही है और विद्या के मंदिर को व्यवसाय और लाभ अर्जित करने का माध्यम बनाया जा रहा है। अंकित आनंद ने प्रिंसिपल सुमिता डे के संदर्भ में शनिवार को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज़ करा चुके हैं। इसमें प्रिंसिपल पर जन्मदिन पर आठवीं कक्षा की बच्ची के फैंसी ड्रेस उतरवाने के अलावे स्कूल के शिक्षकों से अभद्रता से पेश आने का आरोप है। आरोप लगाया गया है कि इन घटनाओं को जानते हुए भी सचिव राजीव रंजन ने इसपर पर्दा डालने का कार्य किया जबकि वे घटनाएं आरटीई एक्ट का सरेआम उल्लंघन है। कहा कि सभी लोग मिले हुए हैं। जबतक राजीव रंजन पर कार्यवाई नहीं होगी, सभी प्रकार की इंटरव्यू और नियुक्तियों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। अंकित आनंद ने बताया कि सोमवार से शिक्षा निकेतन स्कूल के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों और स्कूली शिक्षकों से भी आगे बढ़कर इस इंटरव्यू का विरोध करने का आवाहन किया।
Comments are closed.