जमशेदपुर।
जिले के बिष्टुपुर पुलिस ने साईबर क्राईम के मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियो के पास से साईबर क्राईम कर निकाले गए रुपया के अलावे चार मोबाईल और एक ए टी एम भी बरामद किए गए है।इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने कहा कि बीते कई दिनो से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा गिरोह घुम रहा है जो लोगो को बेवकुफ बनाकर उसके खाते से रुपया निकाल रहा है।। उसी शिकायत पर सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया। उसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कार्रवाई के दौरान बिष्टुपुर बाजार से विवेक कुमार चौबे उर्फ विकी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से ठगी के 2 लाख रुपये बरामद किए गए.
विवेक ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह सरायकेला के गम्हरिया में एक मोबाइल दुकान में फाइनेंस का काम करता था और ग्राहकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल भी जा चुका है. जेल से निकलने के बाद उसने अपने अन्य चार सहयोगी राहुल कुमार सिंह, जगन्नाथ केसरी, जग्गू सुरई मुर्मू उर्फ टाइगर और फागू मूर्मू के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर ठगी करने का काम फिर से शुरु कर दिया विक्की के निशानदेही पर राहुल कुमार सिंह के पास से इस घटना में ठगा गया 32 हजार रुपये, जगन्नाथ केसरी के पास से प्रयोग किया गया मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है. मामले से जुड़ा एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.
Comments are closed.