जमशेदपुऱ।
एम जी एम अस्ताल की दयनीय स्थिती को ठीक करने की मांग अब जोरो से होने लगी है। इस मामले को लेकर मंत्री सरयू राय के बाद भाजपा के अन्य नेताओ ने भी सवाल खड़े करने लगे है। इसी मामले को लेकर भाजपा के कद्दावार नेता व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिह काले ने भी एम जी एम अस्पताल की कुव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। इस मामले को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने वाले है बकायदा इसके लिए उन्होने समय मांगा है। उन्होने मुख्यमंत्री के द्वारा एम जी एम अस्पताल को ठीक किय़ा जाने के प्रयास को उ सराहा। लेकिन सी एम को पता लगाना चाहिएऐ की घरती पर काम हो रहा है कि नही। काले ने कहा कि इस अस्पताल में जमशेदपुर के अलावे बंगाल और ओड़ीसा के लोग भी ईलाज कराने आते है। लेकिन सरकार के लाख प्रयास के बावजूद इस अस्पताल की हालात ठीक नही हो पा रही है। उन्होने कहा कि इसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार का पैसा का उपयोग ठीक ढंग से नही हो पा रहा है।उन्होने कहा कि वे एम जी एम के अलावे राज्य के अन्य अस्पताल को दुर्दशा को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगे।
Comments are closed.