गम्हरिया
—–
आदित्यपुर-कान्ड्रा मार्ग पर घोड़ा बाबा मंदिर के समीप एक मोटरसाईकिल की ठोकर से पैदल सड़क पार कर रहे ट्रक चालक छत्तीसगढ़ निवासी निजामुद्दीन (35 वर्ष ) तथा उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। ठोकर लगने के बाद मोटरसाईकिल सवार कान्ड्रा निवासी संतोष डे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँची जेएआरडीसीएल के एम्बुलेंस से तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहाँ जांचोपरांत चिकित्सकों ने ट्रक चालक निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार संतोष डे को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए उसे भुवनेश्वर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, संतोष डे आदित्यपुर के किसी कंपनी से ड्यूटी कर अपने घर कान्ड्रा वापस लौट रहा था। इसी दौरान पैदल जा रहे चालक व खलासी से टकराने से दुर्घटना घटी।
Comments are closed.