चाईबासा।
मंगलवार की सुबह चाईबासा- खुंटी जिला के सीमा पर बंदगांव थाना क्षेत्र के समीप पुलिस और पी एल एफ आई संगठन के बीट मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली की मौत हो गई है। वही कई घायल होने की सुचना है। वही मुठभेड़ की सुचना पर जिले के तमाम पूलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है।पुलिस ने मारे गए नक्सलियो के पास से दो ए के 47. एक रेगुलर रायफल. दो पिस्टल और दो पिस्टल सहित कई हथियार बरामद किए है।
बताया जाता है कि खूंटी चाईबासा बॉर्डर के अड़की-बंदगांव के पास पीएलएफआई नक्सलियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस और कोबरा के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. फिलहाल पुलिस ने तीन नक्सलियों के शव को बरामद किया और अन्य नक्सलियों के शव की बरामदगी के पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. साथ ही जो शव मिला है, पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है
Comments are closed.