जमशेदपुर।
उपायुक्त ने जिले में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के तहत दर्ज की गई शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में जनसंवाद में आए सभी आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिस विभाग के पास दो अंकों में शिकायतें लंबित रहेंगी उस विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों को जन शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र रांची से जनसंवाद में लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस क्रम में आज उपायुक्त ने विभागवार जनसंवाद में लंबित मामलों की समीक्षा की।
ज्ञातव्य है कि प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को होने वाले “सीधी बात” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के तहत दर्ज कराए गए आवेदनों की सुनवाई मख्यमंत्री स्वयं करते हैं। कल मुख्यमंत्री द्वारा सीधी बात कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के मामलों की समीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में जिले के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आज उपायुक्त कर रहे थे।
आज की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप् से जनसंवाद की नोडल पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.