ग्रेटर नोएडा, । राष्ट्रीय चैम्पियन अनिता ने सोमवार को एशियन चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नवजोतकौर के खिलाफ बड़ा उलटफेर करके यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में चल रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) केचौथे सत्र में पंजाब रॉयल्स को यूपी दंगल पर जीत दिलाई3 से जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में शीर्ष पहुंच गई है जबकिहार के बावजूद यूपी दंगल भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।
टाई के अंतिम मुकाबले (74 किलो) में यूपी के जितेन्दर ने पंजाब के अमित धनकड़ को 109 से हराया और अपनी टीम कोतकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अंतिम चार दौर में पहुंचाया।
आज की जीत के साथ ही चैम्पियन पंजाब अंठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच है और सेमीफाइनल टाई में उसकीभिड़ंत चौथे स्थान पर रही टीम यूपी दंगल से होगीदूसरे स्थान पर रही टीम हरियाणा हैमर्स दूसरे सेमीफाइनल में तीसरे स्थानकी टीम दिल्ली सुल्तांस से खेलेगी।
बच्चे को जन्म देने के बाद पीडब्लूएल के जरिये कुश्ती में वापसी कर रहीं हरियाणा पुलिस की कर्मी अनिता को महिला 62 किलोके मुकाबले में तकनीकी रूप से बेहतर पहलवान नवजोत के खिलाफ जीत के लिए अपना सबकुछ झोंकना पड़ा। मुकाबला 1-1 से बराबर रहा, लेकिन अनिता को अंतिम अंक जीतने की वजह से विजेता घोषित किया गया। उनकी जीत के साथ ही मौजूदाचैम्पियन पंजाब ने एक मैच रहते ही टाई अपने नाम कर ली।
इससे पहले शाम को टाई के पहले मुकाबले (125 किलो) में एशियन गेम्स सिल्वर मेडेलिस्ट जियोर्गी सकंडेलिड्ज़ ने पिछड़नेके बाद शानदार वापसी करते हुए पंजाब रॉयल्स के कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडेलिस्ट कोरे जार्विस को 4-2 से हराकर यूपीदंगाल को शुरुआती बढ़त दिलाई।
महिला 53 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की पहलवान अंजू यूपी दंगल की वर्ल्ड चैम्पियन वेनेसा कलद्जिनस्काया से दो-दो हाथ करने के लिए बेखौफ मैट पर उतरीं। उन्होंने एक समय चार अंकों की बढ़त भी बना ली थी लेकिन यह बेलारूसी पहलवानका अनुभव ही था जिसकी मदद से दमदार वापसी वेनेसा ने 12-6 से मुकाबला जीतकर यूपी की बढ़त को 2-0 कर दिया।
पद्मश्री और वर्ल्ड नंबर वन बजरंग पुनिया ने 65 किलो का मुकाबला जीतकर मौजूदा चैम्पियन पंजाब की टाई में वापसी कराई।उन्होंने यूपी दंगल के आक्रामक पहलवान पंकज राणा को बड़े ही आराम से 7-0 से हराया और अब स्कोर 1-2 हो गया।
2017 एशियन चैम्पियनशिप सिल्वर मेडेलिस्ट एवं यूपी दंगल की जायंटकिलर सरिता अपने पिछले मुकाबलों की तरह आजदर्शकों को रोमांचित करने में नाकाम रहीं और यूरोपियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता मिमि ह्रिस्टोवा के हाथों महिला 57 किलो कटेगरी का मुकाबला हार गईंसरिता अंतिम समय में अंक गंवाने के कारण हारीं, क्योंकि दोनों के बीच स्कोर 2-2 सेबराबर रहा। बुल्गारियाई पहलवान की जीत से पंजाब 2 2 की बराबरी पर आ गया। मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने ओलम्पिक ब्रॉन्ज मेडेलिस्ट दातो मागेरीस्विली की जीत से इस टाई में पहली बार बढ़त बनाईजॉर्जियाई पहलवानों के बीच 86 किलो के मुकाबले में दातो ने यूरोपियन अंडर-23 सिल्वर मेडेलिस्ट एवं
Comments are closed.