जमशेदपुर -उपायुक्त अमित कुमार ने लोगों को उनके मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करने हेतु एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

223
AD POST

जमशेदपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर उपायुक्त ने सभागार में जिला कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने के साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावी हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।

उपायुक्त अमित कुमार ने लोगों को उनके मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करने हेतु एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से वीडियो व शार्ट फिल्म के जरिए लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि मतदान के समय शत-प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें तभी एक स्वस्थ और सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण होगा।

AD POST

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सौहार्द्र पूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन जेआरडी काम्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड में किया गया।

सरकार द्वारा लगातार मतदाताओं को  जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे म ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें । मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए पिछले दिनों उपायुक्त द्वारा समाहरणालय में वोटर हेल्प लाईन टोल फ्री नंबंर 1950 की शुरूआत की गई है। इस नंबर पर वोटर फोन कर मतदान व चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। वहीं पिछले दिनों केन्द्र सरकार के निर्देश पर वोटर अवेरनेस फोरम का गठन सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं में करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More