रांची।
राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता को राष्ट्रपति पद से सम्मानित किया गया।अनीश गुप्ता को वीरता के लिए सम्मानित किया गया है।श्री गुप्ता चाईबासा जिला में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। तब 25 लाख के इनामी मोती सोरेन नामक का एरिया कमांडर को धर दबोचा था।चाईबासा एसपी अनीश गुप्ता के साथ एएसपी मनीष रमन और सिपाही राजू सोय भी शामिल थे।अनीश गुप्ता के साथ साथ एसपी मनीष रमन और सिपाही राजू सोंय को भी वीरता पदक से सम्मानित किया गया
Comments are closed.