जमशेदपुर।
शुक्रवार को SLAC-2019 के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर -केशरपुर,घाटशिला पूर्वी सिंहभूम में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 बी 0एन0उषा की अध्यक्षता में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों का उन्मुखीकरण किया गया।सबसे पहले डॉ0 उषा ने उन्हा उपस्थित सभी का स्वागत किया।उसके बाद उन्होंने SLAC-2019 के बारे में बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर एक पखवाड़े का आयोजन करना है जिसमें उपायुक्त महोदय के द्वारा हस्ताक्षरीत किया हुआ भाषण एवं पंचायती राज्य प्रतिनिधियों के द्वारा भाषण दिया जाना है।इसके अलावा एक प्रतिज्ञा भी लेना है कि कुष्ठ पीड़ित व्यक्ति से किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं करना है एवं उन्हें भी मुख्यधारा में लाने का प्रयत्न करने का शपथ लेना है। उन्हा उपस्थित सभी ने मिलकर इसे सफल बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सभी प्रभारियों के अलावा DPM निर्मल कुमार,BPM मयंक सिंह, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन,NMA लोचन जी,संजय चटर्जी के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के पदाधिकारियों एवं स्टाफ भी मौजूद थे।
Comments are closed.