समस्तीपुर : राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय की हत्या गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार कर दी। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तुरन्त दरभंगा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी हरप्रीत कौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हर रोज की तरह आज भी रघुवर राय अपने कल्याणपुर स्थित आवास से मॉर्निंग वाक के लिए बाहर निकले थे। मौसम खराब होने की वजह से कुछ लेट से निकले थे।इसी दौरान एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी।गोली लगते ही अपराधी सुनसान रास्ते की तरफ ही बाइक से भाग निकले।आरजेडी नेता को उनके समर्थक सीधे दरभंगा लेकर गए जहा उन्हें मृत बताया गया। घटना से इलाके में काफी आक्रोश देखा जा रहा हैं।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। मौत की सूचना मिलते ही लोग सड़क पर उतर गए और समस्तीपुर – दरभंगा पथ को जाम कर दिया
Comments are closed.