संचिन मिश्रा,जमशेदपुर,25 सितंबर
सरायकेला-खरसांवा के उपायुक्त और आरक्षी अधिक्षक ने जिले में दुर्गा पूजा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों का निरिक्षण किया।इस दौरान आदित्यपुर और गम्हरिया के महत्वपुर्ण पंडाल भी गए और विभीन्न पुजा कमेटी के सदस्यो से मुलाकात भी की और कई दिशा- निर्देश भी दिए।इसके अलावे पुजी कमेटी से पंडाल के अलावे श्रद्धालुओ सुरक्षा की बारे में जानकारी ली।
दुर्गा पूजा में लोगो को किसी भी तरह से परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए सरायकेला जिला प्रशासन की टीम ने विभिन्न स्थलों का निरिक्षण किया किया । इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने को लेकर विशेष मंथन भी किया साथ ही सुरक्षा पर भी जोर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त हंसराज सिंह , एस पी मदन मोहन लाल , डी एस पी अजय केरकेट्टा समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजुद थे।
Comments are closed.