सडक़ चौड़ीकरण की अनुशंसा कभी नहीं की : बन्ना.साजिशकर्ता के खिलाफ दर्ज करवाऊंगा प्राथमिकी
अमीत मिश्रा,जमशेदपुर.24 सितबंर
जमशेदपुर के शास्त्रीनगर सडक़ चौड़ीकरण का मामला दिन पर दिन राजनितीक रुप ले रहा है ।आज इस प्रकरण में अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने जोर दिया कि उन्होंने होटल अलकोर से केरला पब्लिक स्कूल तक की मरम्मति की अनुशंसा पीडब्ल्यूडी से की है. सडक़ चौड़ीकरण की अनुशंसा नहीं की है. पीडब्ल्यूडी 2.80 करोड़ रुपए की लागत से साढ़े छह मीटर अर्थात तकरीबन 18 फीट चौड़ी सडक़ बनाएगी. विभाग ने इसकी तकनीकी स्वीकृति ली है. इस पर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री का आदेश लेना होता है. टैण्डर निकला नहीं है और कार्यादेश भी जारी नहीं हुआ है. होटल बीएस प्लाजा बिष्टुपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कि ऐसे में पीडब्ल्यूडी तो निशान घरों में लगायेगा नहीं. फिर किसने 14-15 मीटर आगे बढ़ाकर घरों में निशान लगाया है.इसके साथ ही उन्होंने सीधे-सीधे पूर्व विधायक सरयू राय एवं जुस्को प्रबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्होंने साजिश के तहत निशान लगवाया होगा. आखिर फोरलेन की बात कहां से आ गई है. इसकी जांच की मांग वे प्रशासन से करते हैं. जब जुस्को टूटी सडक़ नहीं बनवायेगी तो विधायक-सांसद चुप कैसे बैठेंगे. जनहित में वे सरकार पर प्रभाव का इस्तेमाल जरूर करेंगे और ऐसा कर मैंने कोई पाप नहीं किया है. वहीं पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने विधायक को सलाह दी कि वे एसएसपी से मिलकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाएं. अभी तो मकान तोड़े जाने की अफवाह फैलायी है. कल मंदिर तोड़े जाने या अन्य कुछ भी अफवाह फैला सकते हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि मानगो में सडक़ का चौड़ीकरण विधायक की अनुशंसा पर हो रहा है. एक भी मकान-दुकान नहीं टूटा है. कांग्रेस शास्त्रीनगर के लोगों को विश्वास दिलाती है कि एक भी मकान तोडऩे नहीं दिया जायेगा. वहीं बन्ना गुप्ता ने चुटकी ली कि लालू प्रसाद, मधु कोड़ा जैसे बड़े नेताओं का पुतला जलानेवाले सरयू राय उनके जैसे अदना व्यक्ति का पुतला दहन करवा रहे हैं. यह उनके लिए गौरवान्वित का विषय है।
Comments are closed.