गोड्डा – SP ने गोलीकांड का तीन घंटा के अंदर किया खुलासा,जख्मी दीपक से नशे की हालत में खुद के अवैध पिस्टल से चली थी गोली
गोड्डा।
जिले के नए पुलिस कप्तान ने अपने सुझ बूझ का परिचय देते हुए गोड्डा -दुमका मुख्य मार्ग के पांडूबथान के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गोली चालन के मामले का खुलासा कर दिया है।इस मामले में पुलिस ने तप्तरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए दीपक के घर से देशी पिस्टल व तीन जिंदा गोली बरामद किया है।एस पी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल के अनुसार दीपक को खुद की पिस्तौल से नशे की हालात में गोली लग गई थी। उन्होने कहा कि घायल दीपक पर नगर थाना मे मामला दर्ज कर लिया गया है। और मामले की छानबीन चल रही है। फिलहाल दिपक का इलाज चल रहा है।
Comments are closed.