पलामू -DGP पहुंचे नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे

156

पालमू: नक्सलियों के गढ़ हरिहरगंज क्षेत्र के पथरा पिकेट में सोमवार की देर शाम डीजीपी डीके पाण्डेय पहुंचे। डीजीपी ने वहां पर ग्रामीणों के साथ खुलकर संवाद किया। उनके साथम एडीजीपी ऑपेरशन मुरारी लाल मीणा, डीआईजी विपुल शुक्ल, डीआईजी सीआरपीएफ जयन्त पॉल, 134 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एडी शर्मा व पालमू एसपी इंद्रजीत महथा मौजूद थे। जिस समय डीजीपी ग्रामीणों के साथ सम्वाद कर रहे थे उस समय राष्ट्र गान सभी ने मिलकर गाये। इससे पूर्व इस इलाके में नक्सलियों के क्रांतिकारी गीत की आवाजें सुनाई पड़ती थीं। डीडीपीपथरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। डीजीपी डीके पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि चाहे वे किसी भी स्तर के पदाधिकारी हों, गांव में लोगों के साथ बैठकर वहाँ उनकी क्या समस्या का निराकरण क्या बो सकता है, इसपर कार्य करें। डीजीपी ने ग्रामीणों के बीच कंबल का भी वितरण किया साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच पठन सामग्री का वितरण किया। बताते चलें कि इस नक्सलियों के गढ़ में डीजीपी इससे पूर्व भी आ चुके हैं। इलाके में ग्रामीणों में इतनी भय व्याप्त था कि शाम 4 बजे के बाद पूरा सन्नाटा पसर जाता था। लोग दहशत के साये में जी रहे थे। डीजीपी ने इस इलाके में रात बिताकर उनके भय को बहुत हद तक काम किया है। यह इलाका पूरा पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More