गम्हरिया
—–
औद्योगिक क्षेत्र की प्रसिद्ध कम्पनी रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, प्लांट- एक में उमंग-4 कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेश जालान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियो को टीम वर्क के साथ कार्य कर कंपनी के विकास में सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियो के सहयोग और महत्वपुर्ण योगदान के फलस्वरूप ही भारत में अपनी एक अलग पहचान हासिल किया है। वर्तमान में जहाँ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब दस हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त है। वहीं नया प्लांट शुरु हो जाने के बाद भविष्य में तीस हजार से अधिक लोगों को रोजगार उप्लब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियो को पुरस्कृत करने की योजना भी बनाई है। कार्यकम को कंपनी के सीपीओ एसपी सेनापति, एकाउंटस हेड पीके बाघड़िया, प्लांट एक हेड एमबी बाला मुरलीकृष्णा आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले व कंपनी के विकास हेतू सर्वश्रेष्ठ सलाह देने वाले कर्मचारियो को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एचआर प्रमुख मनोहर पाण्डेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वर्क्स मैनेजर सुमन बनर्जी ने दिया। इस मौके पर काफी संख्या मे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.