जमशेदपुर।
मित्र हेल्दी ह्युमेनिटी सामाजिक संस्था के तत्वावधान में रविवार को सनातनपुर गांव के लाभुकों के बीच उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हा और सिलेंडर का वितरण किया गया. गांव के कुल आठ लाभुक परिवार को इस योजना का लाभ मित्र संस्था की मदद से पहुंचाया गया. लाभुकों में बिसोका दास,सरस्वती दास,शिबानी मुंडा,प्रतिमा ,सुनीता मुंडा,रिंकी मानकी,श्रीमती मुंडा और रेणु मुखर्जी शामिल है.
मित्र संस्था के सदस्यों ने गोविंदपुर के मारंगबुरु इंटरप्राइजेज से इन लाभुकों को लाभ पहुंचाने को लेकर संपर्क किया. जिसके बाद मारंगबुरु इंटरप्राइजेज के मैनेजर शेख शाहिद ने काफी सक्रिय होकर इन लोगों को उज्जवला योजना के तहत लाभ पहुंचाया. वितरण कार्यक्रम के दौरान मैनेजर शेख ने गांव की महिलाओं को गैस चुल्हा से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी. इस मौके पर मित्र संस्था की सचिव स्मिता कुमारी ने बताया कि मित्र संस्था सनातनपुर गांव को गोद लेकर उस गांव में विकास का काम कर रही है. हाल के दिनाें में संस्था के लोगों ने गांव में सर्वे किया था तो पाया कि गांव में रहने वाले 11 परिवार के पास गैस चुल्हा नहीं है. उसके बाद संस्था की ओर से सभी परिवार के लोगों से उनका राशन कार्ड, जाति और बैंक खाता नंबर लेकर उज्जवला योजना के तहत एप्लाई किया गया. जिसके बाद आठ परिवार को उज्जवला की ओर से चुल्हा और सिलेंडर दिया गया. बाकि अन्य तीन लोगों के बैंक खाता खोले जाने के बाद दिया जायेगा. इस मौके पर संस्था की सचिव स्मिता कुमारी इफ्तेखार अंसारी,गौरव खंडेलवाल, राकेश प्रसाद, प्रभात कुमार, दिलेश्वर राव, पूजा सिन्हा, विकास कुमार सिन्हा, देवेंद्र सिंह, स्वास्तिक पाठक, अनादि दास, सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Comments are closed.