सरायकेला।
—–
आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य मार्ग पर रामचन्द्रपुर फुटबॉल मैदान के पास बीते मंगलवार की रात दो मोटरसाईकिल के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मृत युवक का नाम गुरवा माहली (20) है जो गम्हरिया के रपचा गाँव का निवासी हैं। घायलों में एक मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा संजू माहली व निताय माहली तथा दूसरे मोटरसाईकिल पर सवार एक युवक शामिल है। मौके पर पहुँची सड़क निर्माता कंपनी के एम्बुलेन्स द्वारा तीनों घायलों को इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर गम्हरिया थाना मोड़ से सर्विस रोड होकर अपने घर रपचा जा रहे थे। इसी दौरान रामचन्द्रपुर फुटबॉल मैदान के पास आगे से तेज गति में आ रही मोटरसाईकिल से टक्कर हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था तथा मूलतः खरसावां के माहलीमुरूप का रहने वाला था।
Comments are closed.