पाकुड़ ।
जिला पुलिस ने नक्सली का हौवा खड़ा कर लेवी वसूली करते नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है ।जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा ।मौके पर उसके पास से पुलिस ने नकाब, जियो का सिम कार्ड, फर्जी आधार व वोटर कार्ड, पैन कार्ड तथा एक बाइक जिस पर सवार होकर दोनों लेवी वसूली को आए थे ।यह जानकारी सोमवार की शाम अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एस पी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने दी ।उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ में किसी क्रशर प्लांट पर नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी का सदस्य लेवी वसूली के लिए आने वाला है ।मैंने तुरंत एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए भेजा।मौके पर पहुँची पुलिस टीम को देखते ही दोनों भाग खड़े हुए ।पुलिस ने खदेड़ कर अब्राहम को पकड़ लिया लेकिन उसका साथी बास्को भागने में सफल रहा ।
गिरफ्तार अब्राहम हेम्बरम फिलवक्त सांपकाटी जिला उदालगुड़ी असम में रहता है ।जबकि वह मूलतः ग्राम शहरी ,थाना रांगा, जिला साहिबगंज का निवासी है ।जबकि उसका फरार साथी बास्को मरांडी ग्राम झुबेटोला, उदालगुड़ी असम का निवासी है ।गिरफ्तार अब्राहम हेम्बरम के मुताबिक उसका संगठन असम में काफी मजबूत व सक्रिय है ।वह पाकुड़ व साहिबगंज जिले के सीमावर्ती इलाकों में अपने संगठन विस्तार के लिए यहाँ चलने वाले पत्थर क्रशर संचालकों से लेवी वसूली कर रहा था ।पाकुड़ जिला में लेवी वसूली की यह पहली कोशिश थी ।जबकि पड़ोसी जिला साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है ।एस पी ने जोर देकर कहा कि ये लोग नक्सली नहीं बल्कि एक संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं ।जो नक्सली का हौवा खड़ा कर लेवी वसूली करते हैं ।साथ ही उन्होंने बताया कि अब्राहम से हमें काफी हद तक जानकारी मिली है ।शीघ्र ही पाकुड़ व साहिबगंज जिले की संयुक्त पुलिस टीम इस मामले की छानबीन के लिए असम जाएगी ।
Comments are closed.