जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय के निर्देश पर सोमवार को भाजपा उलीडह मंडल के अंतर्गत एनएच 33 में एक सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा तथा मुकुल मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। कंबल मिलने पर सबों ने खुषी जाहित कि और मंत्री सरयू राय को धन्यवाद दिया है। अत्यधिक ठंड को देखते हुए मंत्री सरयू राय ने जरूरतमंदों की पहचान कर कंबल वितरण कराने के लिए कहा था ताकि उन्हें थोड़ी राहत पहुँचाई जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरू सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र पासवान, पवन राय, प्रवीण सिंह, रीना सिंह, संजय सिंह, राकेश कुमार, प्रमीला शर्मा, देवकी साहु, छोटन मिश्रा, श्याम सिंह, रविन्द्र सिंह, अरविंद कुमार, शंकर बनर्जी, संदीप शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं आसपास के निवासी उपस्थित थे
Comments are closed.