जमशेदपुर – पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत में भाजपाईयों ने किया जनसंर्पक 

74
● पंचायत में घोटालों और अनियमितताओं से वरीय अधिकारियों को कराया अवगत
● शौचालय घोटाले की जाँच में दोषी पाए जाने पर होगी एफआईआर : बीडीओ
● भाजपा ने बांटे उज्ज्वला योजना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन फॉर्म
● भाजपा अंत्योदय को कटिबद्ध : अंकित
जमशेदपुर।
पश्चिमी घोड़ाबांधा के स्थानीय लोगों के आग्रह पर भाजपा नेताओं ने शनिवार को क्षेत्र में दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल बैठा, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव समेत स्थानीय भाजपा नेता शामिल थे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने घर-घर दस्तक दिया और स्थानीय समस्याओं को सुना एवं उन्हें प्राथमिकताओं के आधार पर मौके पर ही दूरभाष से विभाग के सक्षम पदाधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के निराकरण की माँग रखी। खड़ंगाझार गणेश मंदिर कमिटी ने सफ़ाई और सड़क की समस्या विकट समस्याओं के समाधान की माँग रखी। इसके अलावे स्थानीय लोगों ने टाटा मोटर्स के खुले नाले से उतपन्न कठिनाईयों पर समाधान का आग्रह किया। इस आलोक में शीघ्र ही भाजपा प्रतिनिधिमंडल टाटा मोटर्स के सीएसआर अधिकारी से मुलाकात करेंगे।
बस्ती के लोगों एवं स्थानीय उप-मुखिया रविशंकर पांडेय ने पंचायत में व्याप्त सोलर लाइट एवं शौचालय घोटाले की बात रखी। भाजपा नेताओं ने वैसे लाभुकों के घरों का भी दौरा किया जहाँ एक वर्ष से अधिक समय से शौचालय के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिये गए हैं। मौके पर ही भाजपा नेता विमल बैठा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से फ़ोन पर बात किया और मामले में दोषियों पर कार्यवाई की माँग की। बीडीओ ने आश्वत किया कि विभागीय जाँच चल रही है। शौचलय निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। इसके अलावे कई स्थानों पर झूल रहे तारों को बदलने और उन्हें फ़ौरन दुसरुस्त करने की माँग दूरभाष से विद्युत विभाग के एसडीओ से की गयी। उन्होंने फ़ौरन ही स्थानीय विद्युत कर्मियों को मौके पर भेजकर अविलंब समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिये। जनसंर्पक करते हुए भाजपा नेताओं ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना एवं यथासंभव मौके पर उचित समाधान भी किया। मौके पर लोगों के बीच उज्ज्वला योजना, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन योजना के फ़ॉर्म भी बांटे गए। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि शीघ्र ही उक्त पंचायतों में शिविर लगाकर सम्बंधित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाई जाएगी। कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय को कटिबद्ध है। मौके पर भाजपा के अनिल श्रीवास्तव, अंकित आनंद, विमल बैठा, विनोद प्रसाद, अशोक स्वामी, रविशंकर पांडेय, पंकज मिश्रा समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More