जमशेदपुर।
बीते 24-25 दिसबंरके मध्यरात्री गोविदपुर थाना क्षेत्र कृष्णानगर मे एक फैंसी दुकान से मोबाईल सहित कई समानो की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिक चोरो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरो के पास से चोरी के 22 मोबाईल के साथ अन्य समान को भी पुलिस ने बरामद किया है
इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि 24-25 दिसबंर की मध्य रात्री गोविदपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर रेल फाट के पास से रंजीत ठाकुर के पूनम फैसी दुकान से अज्ञात चोरो के द्रारा काफी संख्या में मोबाईल चोरी कर ली गई थी। इस मामले में डी एस पी (सिटी) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।उस टीम ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए दो नाबालिक चोर को गिरफ्तार किया है। उनके पासे से चोरी के 22 मोबाईल के साथ अन्य सामग्री को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Comments are closed.