जमशेदपुर।
संघ का हर एक सदस्य आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत क्षमता के अनुरूप सहयोग प्रदान करता है-काले
जमशेदपुर।
हर हर महादेव सेवा संघ का दल पहुंचा कंबल वितरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों घाटशिला व सोपोङेरा में ठंड से राहत दिलाने के उदेश्य से ज़रूरतमंदों में कंबल वितरण किया इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की संघ का हर एक सदस्य अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुरूप जरूरतमंदो की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहयोग प्रदान करता है बदले में आप सभी की दुआएं प्राप्त करता है ओर यहीं हमारे संगठन की ताकत है इन्ही शब्दों के साथ काले ने जरूरतमंदो में कंबल वितरण किया
इन कार्यक्रमो को सफल बनाने में स्थानीय समिति के सोपोङेरा से प्रमिला राम मुङां,प्रभु राम मुङां,सुमित शर्मा एवं घाटशिला से देवयानी मुर्मू ,फरीदा खातून,मो खलील, रामकिशोर,बबलू, थाना प्रभारी विक्रांत कुमार व अन्य सदस्यों का योगदान रहा
Comments are closed.