संवाददाता,जमशेदपुर,20सितंबर
शहर में फ्लाई ओभर बनाये जाने की मांग को लेकर झाविमो का जमषेदपुर बंद असरदार रहा।पुलिस ने 494 बंद समर्थको की गिरफ्तार करने के बाद शाम को रिहा कर दिया।
शनिवार की सुबह से झाविमो के समर्थक-कार्यकत्र्ता हाथ में डंडा-बास बल्ली लेकर सड़क पर उतर आये। वे बाइक और वाहनों में टोली के रुप में घुम-घुम कर दुकान व बंद कराते रहे। सड़क पर जगह-जगह टायर जला कर वाहनों के परिचालन रोक दिया गया। इससे जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में बंद असरदार रहा।वाहनों का परिचालन ढप रहा। इससे अनेक यात्रियों को वाहन के इंतजार में सड़क किनारे समान के साथ खडे देखा गया। वहीं दुकाने और प्राइवेट प्रतिस्ठान,पेट्रोल पम्प बंद रहे। जबकि सरकारी कार्यालय,स्कूल खुले रहे। बंद से निपटने के लिये जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रखी थी जिससे वाहनों में तोड फोड की घटना नहीं हुई।पुलिस ने झाविमो केन्द्रीय सचिव अभय सिंह के साथ 494 बंद समर्थको को गिरफ्तार किया। जिन्हे बाद में शाम के समय छोड दिया गया।
Comments are closed.