देवघऱ।
मंदिर प्रशासन व लोक प्रेरणा समाधान द्वारा संयुक्त रूप से बाबा मंदिर में साफ-सफाई की गई।इस दौरान मंदिर परिसर में लगे सभी घंटों की तथा पीतल के दरवाजों की सफाई की गई। साफ सफाई का यह कार्य अब रूटीन रूप में मंदिर में चलेगा। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा चयनित लोक प्रेरणा समाधान द्वारा साफ-सफाई के इन कार्यों को किया जा रहा है। बजरंगबली मंदिर, लक्षमी नारायण मंदिर, मा पार्वती मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर तथा धरना स्थल के लिए कुल 5 घण्टों को लगाने का लक्ष्य है, जिसका वजन 10 किलोग्राम के आस-पास होगा। घण्टों की क्रय हेतु आदेश निर्गत कर दिया गया।
ज्ञात हो पिछले दिनों बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पश्चिम दरवाजा के समीप लगाये गए नए घंटे का वजन करीब 51 किलो 200 ग्राम का है। वर्तमान में मंदिर प्रशासन द्वारा गंभीरतापूर्वक इन कार्यों को बेहतर तरीके से कराया जा रहा है आने वाले दिनों में बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में लगे पुराने घंटे जिनमे दरार आ जाने के कारण या सही तरीके बज ना पा रहे है उन घंटो को भी जल्द ही बदल कर उसके स्थान पर नये घंटें लगाये जायेंगे।
Comments are closed.