पाकुड़> पाकुड़ सेंट जोसेफ स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों ने संथाली, अंग्रेजी, भोजपुरी, हिन्दी भाषा में आकर्षक प्रस्तुति दी । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान श्री शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल मौजूद थे। पेयर डांस के माध्यम से ईश्वर से सभी की सलामती के लिए प्रार्थना की गई। एलियन व रोबोटिक म्यूजिक ड्रिल आदि की प्रस्तुति की गई। यूकेजी से 10वीं तक के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। *एसपी श्री शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल कार्यक्रम की प्रशंसा करते स्कूल के प्रिंसिपल, फादर, टीचर और स्कूली बच्चों के बीच तालमेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे स्कूल में अनुशासन सीखते हैं और यही जीवन को निहारता है। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है और जिला, राज्य एवं देश में नाम अपने जिले का करते है। इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए स्कूल स्टाफ में अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया
Comments are closed.