जमशेदपुर दिल्ली में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और फिक्की स्पोट्र्स कमेटी द्वारा आयोजित इंडिया स्पोट्र्स अवार्ड में गुरुवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी को भारत में भारतीय फुटबॉल को सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। संभावित खिलाडिय़ों को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनके लिए आवश्यक बुनियादी संरचना के निर्माण के लिए भी टाटा फुटबॉल एकेडमी की सराहना की गई। चाणक्य चौधरी, ग्रुप डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस ऐंड रेगुलेटरी अफेयर्स, टाटा स्टील ने टाटा स्टील की ओर से यह अवार्ड ग्रहण किया।
Comments are closed.