गम्हरिया
—–
प्राकृतिक एव श्रृष्टि के आगे विज्ञान भी कुछ नहीं। इसकी जीता जागता उदाहरण प्रखंड के बुरुडीह पंचायत के छोटा बाड़ामारी गाँव में देखने को मिला। उक्त गाँव के एक कुम्हार परिवार में एक बकरी द्वारा एक साथ पाँच बच्चे को जन्म दिया। सभी सभी स्वस्थ हैं। ग्रामीणों के लिए यह कौतूहल का विषय बना है। स्थानीय मखिया द्वारा प्रखंड पशु चिकित्सा विभाग से बकरी एव मेमने के लिए टॉनिक एव बिटामीन उपलब्ध करवाया गया।
Comments are closed.