जमशेदपुर।
डुमरिया प्रखंड के सुदुरवर्ती घने जंगलों के बीच स्थित पलाशबनी पंचायत के माराटोलिया एवम फारेस्ट ब्लॉक गाँव का भ्रमण प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया गया। भ्रमण के क्रम में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से संपर्क कर उन्हें शीघ्र आवास पूर्ण करने को प्रेरित किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ससमय आवास पूर्ण नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को बताया गया कि अगले रविवार को आपके गाँव मरोटोलिया मे कैम्प लगाकर पेंशन, राशन एवं आवास की समस्याओं को दूर किया जाएगा। जिसमे आधार केंद्र एवम बैंक के लोग भी रहेंगे। इसके बाद अस्तकवाली पंचायत के बड़ा अस्ति एवम चायडीहा ग्राम के लाभुकों से संपर्क कर आवास को पूर्ण करने हेतु अनुरोध किया गया तथा उन्हें चेतावनी दी गयी कि समय पर आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जाएगी।
भ्रमण के क्रम में पंचायत सचिव, प्रखण्ड समन्वयक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.