जमशेदपुर।
राज्य सरकार के द्रारा हाल ही में निकाले गए हाई स्कूल और प्लस -2 शिक्षको की बहाली की प्रक्रिया की जॉच की मांग झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा ने राज्यपाल से की है। इस मामले को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा ने मांग की है कि हाल ही दिनो में राज्य मे हाई स्कूलो और प्लस -2 के शिक्षको की बहाली हुई हैं। यह बहाली स्थानिय निति को ताक पर रख कर की गई है।इस बहाली में 75 प्रतिशत राज्य से बहार लोगो को जगह दिया गया जो कि पूरी तरह गलत है। इसलिए मोर्चा मांग करती है कि स्थानिय निती को सख्ती से लागू किया जाएऔर अनरिर्जव सीट पर स्थानिय निती के अनुसार जिला स्तर पर बहाली लिया जाए। इसके अलावे मोर्चा के द्रारा झारखंड स्थापना दिवस के दिन पारा टीचरो और पत्रकारो में हुए लाठी चार्ज की घटना पर निंदा की गई है। चुकि पारा शिक्षको आंदोलन काफी लंबे समय से चल रहा है। इसलिए पारा शिक्षको को मांग पर सरकार को अविलंब ध्यान देकर पूरा करे। और गिरफ्तार पारा शिक्षको को सरकार जल्द जल्द से रिहा करे।वही ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकारके द्रारा 15 नवंबर को पूरे राज्य को ओडीएफ घोषणा किया गया है लेकिन सच्चाई कुछ और है पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखण्डो तथा पंचायतो में शौचालय निर्माण के लिए आए पैसा या तो बंन्दरबाट कर दी गई हैं। या घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।ऐसे कई शौचालय है जिसकी स्थिती दिन पर दिन खराब होते जा रही है।
मोर्चा ने राज्यपाल से मांग की है कि वे इन सभी मामलो की जॉच आदेश दे।
Comments are closed.