गम्हरिया।
—–
प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित प्रखंड स्तरीय जनता दरबार में ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जन वितरण, जाति, आवासीय व आवास प्रमाण पत्र समेत अन्य योजनाओं पर कई सवाल खड़े किए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित विभाग को अविलंब दूर कर ग्रामीणों को संतुष्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मकसद ही समस्याओं को सुनकर समाधान करना है। उन्होंने प्रखंड के सभी 21 पंचायतों को सूचना का आदान-प्रदान करने तथा प्रत्येक लाभुकों को सरकार द्वारा प्रदŸा सुविधाएँ प्रदान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू ने कहा कि विभागीय उदासीनता से विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। जनता दरबार में आए शिकायतों को संबद्ध विभाग के सरकारी पदाधिकारी गंभीरता से नही ंले रहे हैं। बैठक में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 30 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें पाँच समस्याओं को निष्पादन जनता दरबार में ही कर दिया गया। इस मोके पर आत्मा की ओर से प्रदत्त प्रत्यक्षण किट का का वितरण बुरुडीह पंचायत के तीस किसानों के बीच किया गया। इस मोके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो, पशुपालन पदाधिकारी डॉ0 एसके रत्नाकर, एमओ उदय शंकर, दिनेश गुप्ता, वीरेंन्द्र रविदास, मृगेन्द्र बायरा, सीआई चंद्रशेखर तिवारी, अंतिमा कुमारी समेत कई पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.