गिरिडीह – धनवार थाना क्षेत्र के खोरी महुआ कोडरमा मुख्य मार्ग के डोरंडा स्थित अमरजीत होटल के पास बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे ढिबरा लदा (अबरख )407 वाहन को पुलिस ने घर दबोचा ।मिली जानकारी के अनुसार धनवार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी ।सूचना मिलते ही उक्त मार्ग पर पेट्रोलिंग गस्ती जिसमे धनवार थाना के एस आई डी एन सिंह ने तत्परता दिखाते हुए 407 वाहन जिसका नम्बर बी आर 23 जी 0621 ढिबरा लदा लोडेड गाड़ी को धर दबोचा ।इस दरम्यान मोके से वाहन चालक मनोज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया ।जानकारी के अनुसार वाहन मालिक अरविंद साव मालदा निवासी है तथा बताया जा रहा है कि ढिबरा तराय भतगढ़वा निवासी भुखन यादव का है ।उक्त वाहन में लगभग दो कुण्टल ढिबरा लोड है ।पुलिस ने उक्त वाहन को जप्त कर चालक को गिरीडीह जेल भेज गया गया है ।वही धनवार पुलिस ने उक्त मामले पर कांड संख्या 414/18 u/s 379/414 /34 भा द वी तथा 4154 झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमवालु 2004 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।
Comments are closed.