जमशेदपुर – बहारागोड़ा के विधायक कुणाल चुने गए गुडविल एंबेडसर

98

जमशेदपुर।

बहरागोड़ा के झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी अमेरिका के स्टेट ऑफ ऑरकॉनसॉस के गुडविल एंबेडसर चुने गए हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का ये गृह राज्य है. एक छोटे से समारोह में उन्हें सर्टिफिकेट और अवार्ड प्रदान किया गया. गौरतलब है कि विधायक कुणाल षाडंगी भारत से गए उन आठ विधायकों के दल में शामिल हैं, जो आईवीएलपी में शिरकत कर रहा है. इसके तहत विभिन्न देशों के युवा राजनीतिज्ञ अनेरिका की विधाई प्रक्रियाओं का अध्ययन करते हैं. कुणाल षाडंगी झारखंड के पहले विधायक हैं जिन्हें इस कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिला है.

आईवीएलपी है क्या?
आईएलवीपी एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके तहत विभिन्न देशों के युवा राजनीतिज्ञ अमेरिका की विधाई प्रक्रियाएं और उस देश के लोगों के वहां की विधायिका पर प्रभाव का अध्ययन करते हैं. भारत से विभिन्न दलों के नेता वहां जाते हैं. अमेरिकी सरकार पूरे विश्व से युवा राजनीतिज्ञों को आमंत्रित करती है. राजनीतिज्ञों को वहां, भारत अमेरिकी रिश्ते, वहां की राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था पर भारतीयों के प्रभाव का अध्ययन करने, वैश्विक चुनौतियों के लिए राजनीतिक नेतृत्व को तैयार करने की रणनीति बनाने का मौका मिलता है. आईवीएलपी(इंटरनैशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम)कार्यक्रम में चुने हुए प्रतिनिधियों का खर्च अमेरिकी सरकार वहन करती है. इस साल इस कार्यक्रम में भारत के 8 युवा राजनीतिज्ञ शिरकत कर रहे हैं. ये कार्यक्रम 22 अक्टूबर को वांशिगटन से शुरू हुआ है जिसके तहत शिकागो, डेनवर और अन्य शहरों का ये राजनीतिज्ञ लगातार दौरे कर रहे हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More