जमशेदपुर।
दीपावली से पूर्व सामाजिक संस्था समाधान ने जादूगोड़ा स्थित खड़ियाकोचा गाँव में सबर सामुदाय के लोगों के बीच पहुँचकर खुशियाँ मनाई। समाधान की ओर से ग्रामीणों के बीच नूतन वस्त्र, मिठाईयां, पटाखें समेत दिया-बाती एवं मोमबत्तियां बाँटी गयी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी। समाधान द्वारा उक्त गाँव को गोद लिया गया है तथा सबर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में संस्था लगातार युद्धस्तरीय प्रयास कर रही है। मौके पर विशेष रूप से समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार मौजूद थें। संस्था की अध्यक्ष पूनम विग ने कहा कि वंचितों के बीच खुशियाँ बाँटने का प्रयास समाधान द्वारा लगातार की जाती रही है। इसी क्रम में दीपावली से पूर्व खड़ियाकोचा के परिवारों संग दीपोत्सव की खुशियाँ मनाई गयी। पटाखें, मिठाईयां और नए कपड़ें पाकर बच्चों को असीम खुशियाँ मिली, इससे हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है। इस दौरान संस्था के कुलजीत सदाना, अमिता महेंद्रू,हरजीत भाटिया,गीतांजलि बोस,अमरजीत सिंह राजा,एस के मिश्रा, जसविंदर कौर एवं राजमन सिंह समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.