जमशेदपुर – लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह नगरी की श्रद्धांजलि-

93

जमशेदपुर।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर आज जमशेदपुर के बारीडीह चौक से “राष्ट्रीय एकता दौड़” का आयोजन किया गया। हजारों की तादाद में लोगों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लिया।

इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि भारत का जो मानचित्र हमारे सामने है वह सरदार पटेल के देश के प्रति अगाध प्रेम, एकता और अखंडता के प्रति उनकी सत्यनिष्ठा तथा उनके व्यक्तित्व की दूरदर्शिता का परिचायक है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि आइए हम सब लोग ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को दोहराते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्मरण करें और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आजीवन दृढ़ प्रतिज्ञ रहें।

उपायुक्त  अमित कुमार ने कहा कि हम सभी भारतीयों को इस बात पर गर्व है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का आज प्रधानमंत्री के द्वारा अनावरण किया जाएगा। आज के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे भारतवासी बिना किसी भेदभाव और बिना किसी राग द्वेष के एक जुट होकर अपने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संकल्पित होकर पदयात्रा करेंगे। निश्चित रूप से आज के दिन आप तमाम लोगों की भगीरथ उपस्थिति लौह नगरी की तरफ से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल नगरी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उपायुक्त ने उपस्थित शहरवासियों से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन बनाए रखने और अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली में स्वच्छता का विशेष रूप से ख्याल रखने का अनुरोध किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई। अपराह्न 4:00 बजे बारीडीह चौक पर राष्ट्रीय शक्ति का प्रदर्शन मार्च पास्ट के माध्यम से किया जाएगा। उपायुक्त ने बड़ी संख्या में उपस्थित शहरवासियों से इस महत्त्वपूर्ण अवसर का साक्षी बनने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर आज राष्ट्रीय संगीत कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन स्थल भी बना हुआ है और आप तमाम लोगों से आग्रह है कि टाटा प्रेक्षागृह में आकर में आकर देश के 12 राज्यों से आए बच्चों की संगीत प्रतिभा का आनंद लें। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आहूत की गई राष्ट्रीय एकता दौड़ में देश भर के 12 राज्यों से आए हुए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के बच्चे भी शरीक हुए।

इस अवसर पर भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री विनोद कुमार तिवारी, जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, जिले के तमाम पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, पुलिस बल के जवान, एनसीसी के प्रतिनिधि और हजारों की तादाद में शहरवासी राष्ट्र की एकता और अखंडता को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी (राष्ट्रीय एकता दौड़) में शामिल हुए। यह राष्ट्रीय एकता दौड़ बारीडीह चौक से प्रारंभ होकर टिनप्लेट चौक तक संपन्न हुई। पूरे मार्ग में देशभक्ति से ओत-प्रोत सुर लहरी ने एकता और अखंडता की इस यात्रा को और भी उर्जान्वित बनाने का कार्य किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More