कुचिपुड़ी नृत्यांगना सुश्री शालू जिंदल सहित २० महिलायों को विभिन क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए नई दिल्ली के कनसीटूशन क्लब में भारतीय नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में मौजूद भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री और उत्तराखंड के वर्त्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के विकास में महिलाओं की अहम् भूमिका है और आज हर क्षेत्र में महिलाएं काफी अच्छा काम कर रही हैं.सम्मानित होने वाली अन्य महिलायों में-स्पेस किड्स इंडिया ,चेन्नई की निदेशिका श्रीमति केशन ,वास्तु सलाहकार रूपा बत्रा ,तान्या गुप्ता,,वोकहार्ड हॉस्पिटल की सी ई ओ ज़ोहबिया खोराकीवाला ,कानपूर की उषा रानी कोरी ,डोली अहलुवालिया,लिपिक सूद ,नंदिता शर्मा,आदि शामिल हैं.रंगारंग कार्यक्रम सीमापुरी टाइम्स के सम्पादक रामप्रकाश वर्मा,भास्कर न्यूज़ के वाईस प्रेसिडेंट सरफ़राज़ सैफी ,,वॉकहार्ड फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर हुज़ैफा खोराकीवाला ,आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन इंडियन जर्नलिस्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने किया.
Comments are closed.