जमशेदपुर।
बोकारो मे सरकारी स्कूलो मे बनने वाला मिड डे मिल सेन्ट्रल किचन के माध्यम से खाना की सप्लाई की जाएगी। इस बात की जानकारी भू-राजस्व, कला-संस्कृति, खेलकूद व पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने जमशेदपुर पत्रकारो को दी। वे जमशेदपुर के शास्त्रीनगर स्थित इस्कॉन द्वारा संचालित सेन्ट्रल किचन का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होने इस सेन्ट्रल किचन का निरीक्षण करने के बारे बताया कि वे जानने आए है कि इस्कॉन सेन्ट्रर किचन के माध्यम से किस प्रकार गुणवक्ता पूर्ण खाना बच्चो तक सही समय पर पहुंचाते है। उन्होने कहा कि यह कार्य इस्कॉन के द्रारा पुरे विश्व में सेन्ट्रल किचन के माध्यम से काम किया जाता रहा है। उन्होने कहा कि मिड मिल के तहत गुणवक्ता पूर्ण खाना देना हमेशा प्रशनचिन्ह रहा है। उन्होने कहा कि आधुनिक प्रयोग से गुणवक्ता पूर्ण खाना बच्चो तक देना निश्चीय ही काफी अच्छी बात है। एक दिन मे एक ही समय में करीब पचास से साठ हजार बच्चो को ताजा खाना कैसे दिया जा रहा है उसकी भी जानकारी मैने लिया। उऩ्होने कहा जमशेदपुर यह योजना काफी सफल रहा है। उसी के देखते हुए इस प्रकार की योजना बोकारो मे शुरु करने की है । उसी को लेकर मैने सेन्ट्रर किचन को निरीक्षण किया है। इसको लेकर अगले स्पातह बी एस एल के साथ बैठक करनी है।ताकि इस योजना के लिए बी एस एल जमीन उपलब्ध करा सके। उन्होने कहा कि जल्द ही इस योजना के बोकारो में उतारा जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा यही है कि अच्छी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ मिड मिल के तहत मिलने वाला खाना बच्चो को गुणवक्ता पूर्ण मिले। और उसी उद्देश्य के तहत सरकार कार्य कर रही है।
Comments are closed.