सवाददाता,14सितंबर।
जमषेदपुर।सरायकेला के आदित्यपुर के आषियाना मोड के पास से पुलिस ने चार लाख रुपये मूल्य के केबुल के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया है। आदित्यपुर पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर आषियाना मोड के पास एक टेम्पो पकडा गया। उस पर चोरी के टेली फोन केबुल लदे हुये थे। जिसका मूल्य लगभग चार लाख रुपये है चोरी करने के आरोप में टेम्पो चालक सहित कूल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें अजय यादव,सोनू वर्मा,पवन थापा,दिलीप कालंदी,लखी लोहार,जमधार देवगम है। पकडे गये चोरों ने पुलिस को बताया है कि वे पंड्राषाली रेलवे स्टेषन से उक्त केबुल की चोरी कर बेचने जा रहे थे।
Comments are closed.