सरायकेला। महासप्तमी पूजनोत्सव के मौके पर कई पूजा कमेटियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर श्री-श्री सार्वजनिक शिव मंदिर दूर्गापूजा कमेटी, प्रखंड परिसर की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालूओं ने दोमुहानी नदी तट से कलश में जल भरकर कई क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल में स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष गणेश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 मनोज कुमार समेत सभी सदस्य शामिल थे। वहीं वहीं शिव मंदिर दूर्गापूजा कमेटी की ओर से भी भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालूओं ने भाग लिया। इसके आयोजन में पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, रजनी तिवारी, शिव पूजन राम, विपीन पांडेय, वीरेन्द्र राय, समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.