गम्हरिया
—–
परिजनो के सहमति बनने के बाद गम्हरिया थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा द्वारा प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में कराई गई। बताया गया है कि गम्हरिया के ऊपरबेड़ा निवासी निवारण लोहार के पुत्र संजय लोहार का कई वर्षों से उसी गाँव के अमीन नायक की पुत्री सुनीता नायक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों की थी। किन्तु युवक का पिता उक्त युवती के साथ अपनी पुत्र की शादी नहीं कराना चाह रहे थे। बीते सोमवार को युवक अचानक अपनी प्रेमिका से मिलने युवती के घर पहुँच गया। युवती के परिजनों और अन्य ग्रामीणों को जब यह बात पता चला तो उन्होंने युवक को घेर लिया और पकड़कर गम्हरिया पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा युवक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई। युवक के परिजनों के थाना पहुँचने के बाद पहले दोनों पक्षों को आपसी सहमति बनाने को कहा गया। तत्पश्चात् दोनों के परिजन व ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें दोनों के परिजन शादी करने पर सहमत हुए। तब उक्त प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराई गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी वहाँ उपस्थित
Comments are closed.