जमशेदपुर।
बर्मामाइंस के गुरुद्वारा प्रबंधन समिति को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक लाख रुपये की आर्थिक अनुदान राशि स्वीकृत किया। सोमवार को इस आशय का चेक मुख्यमंत्री के एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर सीएम के निज़ी सचिव मनिंद्र चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बर्मामाइंस गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चेयरमैन को सौंपी। समिति ने गुरुद्वारा के विस्तार कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री से सहयोग की अपील की थी। उन्होंने वित्तीय सहायता हेतु एक लाख रुपये का अनुदान मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान राशि के तहत स्वीकृत किया।
Comments are closed.